scriptराज्यसभा में जावेद अख्तर ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे | Javed Akhtar Chants Bharat Mata Ki Jai In Rajya Sabha | Patrika News
राजनीति

राज्यसभा में जावेद अख्तर ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

अख्तर ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं जिन्हें कोई उखाड़ नहीं सकता, लेकिन लोकतंत्र तभी है जब धर्मनिरपेक्षता है

Mar 16, 2016 / 11:10 am

Abhishek Tiwari

Javed Akhtar In Rajya Sabha

Javed Akhtar In Rajya Sabha

नई दिल्ली। भारत माता की जय बोलने से इंकार करने वाले ओवैसी के बयान के विरोध में रोज नए नए चेहरे सामने आ रहे हैं। ओवैसी के इस बात के विरोध में सबसे नया नाम है राज्यसभा से विदाई ले रहे मनोनीत सदस्य जावेद अख्तर का। जावेद अख्तर ने आज देश के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जतायी। उन्होंने जहां लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जबर्दस्त हमला बोला वहीं सत्तारूढ बीजेपी से अपने विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले बयान देने से लगाम लगाने को कहा।

राष्ट्रीय नेता होने का ओवैसी को गुमानः अख्तर
उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इंकार करने वाले ओवैसी के बयान पर विरोध जताते हुए सदन में तीन बार भारत माता की जय कहा। अख्तर ने अपने विदाई संबोधन में ओवैसी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में एक शख्स हैं जिन्हें गुमान हो गया है कि वह राष्ट्रीय नेता हैं।

शेरवानी और टोपी पहनना भी संविधान में नहीं लिखा गया है
जिनकी हैसियत एक शहर या एक मुहल्ले से ज्यादा नहीं है। वह कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे क्योंकि यह संविधान में नहीं लिखा है। लोकसभा सदस्य पर प्रहार जारी रखते हुए अख्तर ने कहा कि वह बताएं कि संविधान में शेरवानी और टोपी पहनने की बात कहां लिखी है।

अख्तर तीन बार बोले भारत माता की जय

उन्होंने कहा कि बात यह नहीं है कि भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य है या नहीं, बात यह है कि भारत माता की जय बोलना मेरा अधिकार है। अख्तर ने कहा कि मैं कहता हूं…भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय। इस पर उच्च सदन सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

नफरत फैलाने वालों पर लगाम लगाए बीजेपी

इसके साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष को भी परोक्ष निशाने पर लिया। अख्तर ने कहा कि देश में ध्रुवीकरण और धार्मिक कट्टरता फैलाने की कोशिशों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी से कहा कि वह अपने उन विधायकों, सांसदों, राज्य मंत्रियों और मंत्रियों तक को रोके जो नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं।

लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता के बिना नहीं रह सकता

अख्तर ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं जिन्हें कोई उखाड़ नहीं सकता, लेकिन लोकतंत्र तभी है जब धर्मनिरपेक्षता है। लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता के बिना नहीं रह सकता। देश में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक की कोई स्थाई परिभाषा नहीं बनाई जा सकती। यदि इसकी स्थाई परिभाषा बना दी गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन देशों में धर्म का बोलबाला है, जहां धर्म के खिलाफ बोलने पर फांसी दे दी जाती है, उन देशों को देखिए कि वे कहां चले गए। क्या हम ऐसे देशों का अनुकरण करेंगे। अख्तर ने कहा कि कुछ लोग एक नारा लगाते हैं कि मुसलमान के दो स्थान, कब्रिस्तान या पाकिस्तान जिसे हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता।

बीच में उनसे जब सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि मजबूरी में उनकी नजर घड़ी की तरफ है तो अख्तर ने कहा कि यह मैं भी मानता हूं कि वक्त अच्छा नहीं है। इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।

Hindi News / Political / राज्यसभा में जावेद अख्तर ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो