नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जल्दी से जल्दी लोकपाल का गठन करने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई के माध्मम से विधेयक पारित कराना चाहते हैं। वह विपक्ष को डराने धमकाने के लिए भी सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में विधेयक पारित कराने के लिए ओडिशा में सत्तारुढ बीजू जनता दल के साथ सौदा किया गया है। इसके तहत 50 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई जांच धीमी कराकर राज्य सरकार को राहत दी गई है। इस घोटाले में राज्य सरकार के कई मंत्री, बीजद और भाजपा के कई सांसद तथा विधायक शामिल है। यही प्रक्रिया में पश्चिम बंगाल में भी दोहरायी गयी थी।
रमेश ने कहा कि सीबीआई की ‘आजादीÓ के लिए लोकपाल का होना जरुरी है। इसलिए केंद्र सरकार को जल्दी से जल्दी से लोकपाल का गठन करना चाहिए। इससे सीबीआई पर लोकपाल का नियंत्रण हो जाएगा और सरकारों का हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।
Hindi News / Political / केंद्र पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप, लोकपाल के गठन की मांग