नई दिल्ली। हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के देशविरोधी बयान के बाद बुधवार को अशोक रोड पर स्थित उनके आधिकारिक निवास के गेट के सामने पोस्टर लगा हुआ मिला, जिसमें उन्हें उनके बयान की वजह से देशद्रोही करार दिया गया। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर्स हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शाम सात बजे के करीब उनके आवास के सामने लगाए। हालांकि पोस्टर्स को तुरंत वहां से हटा दिया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में बयान देते हुए हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर्स लगाए, क्योंकि ओवैसी के बयान से उन्हें दुःख पहुंचा हैं। जिन्हें वन्दे मातरम् बोलने में तकलीफ हो रही है। इस मामले में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में गद्दारों के लिए कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब हो की एक सभा में ओवैसी ने कहा था कि वह संघ नेताओं के कहने पर भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि मैं भारत में रहूँगा,पर भारत माता की जय नहीं कहूंगा।
Hindi News / Political / ओवैसी के घर के बाहर हिंदू सेना ने लगाए पोस्टर, बताया देशद्रोही