scriptबिहार में मिठाई, समोसा भी बन गया लग्जरी, लगेगा टैक्स | Bihar CM Nitish imposes 13.5 percent of luxury tax on samosa, kachori | Patrika News
राजनीति

बिहार में मिठाई, समोसा भी बन गया लग्जरी, लगेगा टैक्स

बिहार में समोसा, कचौड़ी, मिठाई, नमकीन, साड़ी आदि पर अब लगेगा 13.5 प्रतिशत लग्जरी टैक्स

Jan 13, 2016 / 01:17 pm

अमनप्रीत कौर

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार में एक अप्रेल से शराबबंदी हो सकती है, इसके चलते राज्य को होने वाले राजस्व घाटे की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने जहां एक तरफ एक दर्जन वस्तुओं पर टैक्स में वृद्धि कर दी है, वहीं दूसरी तरफ कई नई चीजों पर टैक्स लगा दिया है। लग्जरी सामान पर टैक्स की दर को बढ़ाकर 13.5 प्रतिशत तक करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब राज्य में साड़ी, मच्छर भगाने की टिकिया, मिठाई, नमकीन से लेकर सूखे मेवे और बालू तक का महंगा होना तय है।

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई इस बैठक के बाद प्रधान सचिव बृजेश महरोत्रा ने बताया कि 500 रुपए से अधिक प्रति मीटर के कपड़े और 2000 रुपए से अधिक मूल्य की साड़ी पर अब 5 प्रतिशत की दर से टैक्स देय होगा। यह अब तक शून्य था। महरोत्रा ने बताया कि 500 रुपए से अधिक प्रति किलोग्राम की मिठाइयां पहले टैक्स मुक्त थीं, पर अब उन पर भी 13.5 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स लगाया जाएगा।

– महरोत्रा ने बताया कि ब्रांडेड और संरक्षित नमकीन खाद्य पदार्थों पर 13.5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा।
– समोसा, कचौड़ी, चनाचूर गरम, भुजिया, दालमोट, तले हुए आलू के चिप्स और नमकीन मूंगफली पर 13.5 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
– यूूपीएस, इनवर्टर, बैटरी टॉर्च और सूखे मेवे पर टैक्स की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.5 प्रतिशत कर दी गई है।
– गाडिय़ों के कल-पुर्जों पर भी अब 13.5 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।
– सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं और बालू पर टैक्स को भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

Hindi News / Political / बिहार में मिठाई, समोसा भी बन गया लग्जरी, लगेगा टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.