नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे पर सवाल उठाया। पार्टी ने पूछा कि जब भाजपा बार-बार पाकिस्तान के साथ वार्ता का विरोध करती रही है, तब यह कदम क्यों उठाया गया?
आप नेता आशुतोष ने कहा कि यही भाजपा और मोदी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल से लेकर अब तक पाकिस्तान के साथ वार्ता का विरोध करते रहे हैं। अभी ऐसा क्या बदल गया?
उन्होंने ट्वीट किया कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जरूरी है, लेकिन भाजपा विरोध करती रही। अब उन्हें देश को बताना चाहिए कि अचानक इतनी दोस्ती क्यों बढ़ गई? उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान संपोषित आतंकवाद क्या थम गया जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मोदी के पसंदीदा व्यक्ति हो गए?
मोदी शुक्रवार को काबुल से लौटते समय विशेष विमान से लाहौर पहुंचे। उन्होंने शरीफ से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। शुक्रवार को ही मुहम्मद अली जिन्ना की 139वीं जयंती है और इधर स्वदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है।
Hindi News / Political / आम आदमी पाटी ने मोदी के पाकिस्तान दौरे पर उठाए सवाल