scriptमुक्केबाज विजेंदर ने सचिन को अपनी फाइट देखने के लिए दिया निमंत्रण | Vijender Singh invites Sachin Tendulkar for WBO Asia title fight | Patrika News
अन्य खेल

मुक्केबाज विजेंदर ने सचिन को अपनी फाइट देखने के लिए दिया निमंत्रण

विजेंदर ने पिछले साल से पेशेवर मुक्केबाजी की शुरुआत की थी और वे अब तक खेले चारों मुकाबले जीत चुके है।

Mar 28, 2016 / 10:02 am

कमल राजपूत

Vijender singh

Vijender singh

नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज के तौर पर उभरे विजेंदर सिंह ने शनिवार को क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करके उन्हें अपना डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबला देखने का न्यौता दिया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन को पेशेवर मुक्केबाजी के ढांचे और भविष्य के बारे में भी बताया।

आपको बता दें कि विजेंदर ने पिछले साल से पेशेवर मुक्केबाजी की शुरुआत की थी और वे अब तक खेले चारों मुकाबले जीत चुके है। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला इस माह 12 तारीख को एलेक्जेंडर होरवथ के खिलाफ जीता था। फिलहाल में वे 10 दिनों के होली ब्रेक अप भारत में ठहरे हुए है।

विजेंदर के अगली फाइट 30 अप्रेल को लंदन में होगी। बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर, महान क्रिकेटर तेंदुलकर के जबर्दस्त प्रशंसक हैं। उन्हें गुडग़ांव में तेंदुलकर से मुलाकात की और 11 जून को यहां होने वाले पेशेवर मुक्केबाजी के पहले घरेलू मुकाबले को देखने का न्यौता भी दिया।

विजेंदर ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिये सचिन तेंदुलकर जैसे लीजैंड से मिलना प्रेरणास्पद होता है। मैं सचिन सर को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे समय दिया। मैंने 11 जून को दिल्ली में होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले के लिये उन्हें न्यौता दिया है।

Hindi News / Sports / Other Sports / मुक्केबाज विजेंदर ने सचिन को अपनी फाइट देखने के लिए दिया निमंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो