मैनचेस्टर। भारत के स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह अगले महीने दो अप्रैल को लंदन में होने वाले अपने पांचवें पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में भी जीत जीत का लय जारी रखना चाहेंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेन्दर इससे पहले अपने प्रो कॅरियर के चारों मुकाबले में जीत दर्ज कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सांपों का खून पीने वाले हंगरी के मुक्केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ को एकतरफा अंदाज में तीसरे ही राउंड में ठोककर लगातार चौथी जीत दर्ज की है।
अपराजेय चल रहे विजेन्दर लंदन में अपने प्रो करियर के पांचवें मुकाबले में उतरेंगे। विजेन्दर का यह मुकाबला आठ राउंड का होगा जबकि उनका पिछला मुकाबला छह राउंड का था। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा। 30 वर्षीय विजेन्दर ने बुधवार को कहा, लंदन में मैं अपने पांचवें मुकाबले को लेकर अब और इंतजार नहीं कर सकता।
मैनचेस्टर, डबलिन और लिवरपूल में मिली जीत से मैं काफी उत्साहित हूं।दो सप्ताह बाद मैं प्रो करियर के अपने पांचवें मुकाबले में उतरूंगा और इसे लेकर मैंने अभ्यास करना शुरु कर दिया है। विजेन्दर ने कहा, लिवरपूल में मिली जीत से मेरा मनोबल काफी ऊंचा है और मुझे उम्मीद है कि लंदन में भी मैं अपने विजय अभियान को जारी रखूंगा।
मैं जानता हूं कि मेरे मुकाबलों को लेकर प्रशंसकों ने अच्छी खासी तैयारियां कर रखी है। अपने देश लौटने से पहले मेरे पास यह अच्छा अवसर है कि मैं जीत दर्ज करूं।
Hindi News / Sports / Other Sports / लंदन में भी जीत का लय जारी रखना चाहेंगे विजेन्दर