scriptपद्म पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक यशपाल का निधन | scientist yashpal dies at 90 | Patrika News
नोएडा

पद्म पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक यशपाल का निधन

अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं प्रोफेसर यश पाल

नोएडाJul 25, 2017 / 08:50 am

Sanjay

yashpal

yashpal

अमित शर्मा, नोएडा. देश के जानेमाने वैज्ञानिक और प्रोफेसर यशपाल का बीती रात नोएडा में निधन हो गया. वे नब्बे वर्ष के थे. देश में वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखारने में उनका ख़ास योगदान माना जाता है. उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हुए ही सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कारों से नवाजा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यशपाल ने पंजाब विश्वविद्यालय से 1949 में भौतिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त किया था और उसके बाद वे 1958 में मैसेश्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनलाजी से भौतिकी में ही पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी.
प्रोफेसर यश पाल अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं. उन्होंने योजना आयोग में मुख्य सलाहकार (1983 – 84), विज्ञान व तकनीकी विभाग में सचिव (1984 -1986) तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में अध्यक्ष (1986 – 91) रहने की जिम्मेदारी निभायी थी.
जनता के बीच वे दूरदर्शन के एक चर्चित विज्ञान कार्यक्रम टर्निंग प्वाईंट के कारण बहुत प्रसिद्द हुए थे.

Hindi News / Noida / पद्म पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक यशपाल का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो