scriptबिसाहड़ा कांड: रवि के परिवार को 20 लाख रुपए और पत्नी को नौकरी देगी सरकार | dadri lynching: ravi family to get job and 20 lakh help | Patrika News
नोएडा

बिसाहड़ा कांड: रवि के परिवार को 20 लाख रुपए और पत्नी को नौकरी देगी सरकार

सरकार के आश्वासन के बाद रवि के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए ग्रामीण

नोएडाOct 07, 2016 / 06:47 pm

sandeep tomar

bishada

bishada

नोएडा। बिसाहड़ा में चार दिन से जारी तनाव शुक्रवार को समाप्त हो गया। भाजपा विधायक संगीत सोम और सांसद महेश शर्मा की मध्यस्थता में ग्रामीणों और जिले के आलाधिकारियों की बैठक के बाद ग्रामीण मान गए। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सभी मांगों को मानते हुए रवि के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 20 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। हालांकि, कुछ ग्रामीण अभी भी इस फैसले से सहमत नहीं हैं। फिलहाल रवि के शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।



रवि की मौत के चौथे दिन ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार के लिए मान गए। ग्रामीणों द्वारा बनाई गई ग्यारह सदस्यीय कमेटी के साथ बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक संगीत सोम, हिंदू नेता साध्वी प्राची और जिले के आलाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की ओर से रवि के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और रवि की बेटी की पूरी पढ़ाई का खर्चा डीएम एनपी सिंह वहन करेंगे। इसके साथ ही रवि को पत्नी को प्राइवेट नौकरी का आश्वासन भी दिया गया।



साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अखलाक के भाई जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर जेल में बंद किसी भी आरोपी को प्रताड़ित किया जाता है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। वे उस मामले में तुरंत संज्ञान लेंगे। इन सबके अलावा भाजपा नेता संगीत सोम और डॉ. महेश शर्मा ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से ये भी कहा कि अगर वे चाहें तो मामले में सीबीआई जांच भी करवा सकते हैं। वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।



अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू


बैठक के बाद रवि के शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शाम पांच बजे तक रवि के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। इधर कमेटी के इस फैसले को लेकर कुछ ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि मुआवजा नाकाफी है जिस तरह से अखलाक के परिवार को मुआवजा दिया गया था। रवि के परिवार को भी उतना ही मुआवजा दिया जाए।


Hindi News / Noida / बिसाहड़ा कांड: रवि के परिवार को 20 लाख रुपए और पत्नी को नौकरी देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो