नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि यादव समाज की अहीर रेजिमेंट की मांग कोई भीख नहीं, बल्कि ये उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस मांग के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और वे इसे लेकर ही रहेंगे।
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यादव और अहीर देश की वीर जातियां हैं और इस जाति के युवकों ने देश की सेना में भर्ती होकर हमेशा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से इस जाति के नाम पर रेजिमेंट बनाने के लिए सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए।
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह ओबीसी समुदाय कि भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस वर्ग को मिले संविधानगत आरक्षण को कम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि वे किसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ओबीसी वर्ग की कीमत पर ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।
Hindi News / Noida / अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार – शिवपाल यादव