scriptअंडरपास पर रेल ट्रेक धंसा, बड़ा हादसा टला | railway underpass bridge break, all safe | Patrika News
मुजफ्फरनगर

अंडरपास पर रेल ट्रेक धंसा, बड़ा हादसा टला

अंडरपास निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई साथ ही अंडरपास का निर्माण दलदली जमीन में ही कर दिया गया था

मुजफ्फरनगरJun 28, 2016 / 05:48 pm

archana kumari

rail track

rail track

मुजफ्फरनगर। मेरठ में मंगलवार को उस समय बडा हादसा होते-होते बच गया जब बारिश के कारण चंदसारा रेलवे हाल्ट के समीप बने अंडरपास पर रेलवे ट्रेक धंस गया। रेल ट्रेक धंसने के कारण जहां संगम एक्सप्रेस पलटने से बच गई वहीं ट्रेक की मरम्मत के कार्य के चलते दर्जनों ट्रेनें लेट हो गई।



काफी मशक्कत के बाद रेल यातायात को सुचारू रखने के लिये रेलवे ट्रेक के नीचे सहायक खंबे लगाकर रेलगाडियों केा निकाला गया। वहीं रेलवे ट्रेक धंसने के मामले में सैक्शन इंजीनियर साधुराम ने बताया की करीब छह माह पहले चंदसारा रेलवे हाल्ट के समीप अंडर पास का निर्माण किया गया था। उन्होने आरोप लगाया की अंडरपास निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई थी तथा अंडरपास का निर्माण दलदली जमीन में ही कर दिया गया था।

Hindi News/ Muzaffarnagar / अंडरपास पर रेल ट्रेक धंसा, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो