scriptबिहार: नक्सलियों से मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का जांबाज भी हुआ शहीद | Commando martyr of Muzaffarnagar in encounter with crpf in bihar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

बिहार: नक्सलियों से मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का जांबाज भी हुआ शहीद

12 सीआरपीएफ कमांडो शहीद, चार नक्सली ढेर

मुजफ्फरनगरJul 19, 2016 / 12:42 pm

lokesh verma

encounter with crpf in bihar

encounter with crpf in bihar

मुजफ्फरनगर। बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को नक्सलियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का जांबाज कमांडो हरविंदर पंवार भी शहीद हो गया है। हरविंदर के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में 12 सीआरपीएफ कमांडो शहीद हो गए हैं। ये सभी कमांडो 205 कोबरा बटालियन के थे। इस मुठभेड़ के दौरान 4 माओवादी भी मारे गए हैं।

वहीं इस मुठभेड़ में पांच सीआरपीएफ के जवान भी घायल घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के सोनदाहा में 205 कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच सोमवार दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई थी। जो सोमवार देर शाम ही खत्म हो गई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च टीम ने चार नक्सलियों के शव भी मौके से बरामद किए हैं।
इस बीच औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद घटनास्थाल का दौरा करेंगे। साथ ही उन्होंने इस हमले की पूरी जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर दी।

इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की। वहीं सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक मरने वाले जवानों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Hindi News / Muzaffarnagar / बिहार: नक्सलियों से मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का जांबाज भी हुआ शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो