scriptपटरी टूटी, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस | track broken, Rajdhani survived | Patrika News
मुजफ्फरपुर

पटरी टूटी, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुबह समस्तीपुर रेलमार्ग के ढोली स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी।

मुजफ्फरपुरApr 02, 2015 / 08:39 pm

कौशलेन्द्र सिंह

Maoists uprooted rail tracks, the bandh called by

Maoists uprooted rail tracks, the bandh called by Banner

मुजफ्फरपुर। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुबह समस्तीपुर रेलमार्ग के ढोली स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। टेन गुजरने के चंद मिनट पहले ही ढोली स्टेशन की पूर्वी गुमटी के पास पटरी टूटने की सूचना मिली। तत्काल ट्रेन रोक दी गई। आधे घंटे में पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेन खुली।

शौच के लिए गए होमगार्ड जवान सुकदेव प्रसाद सिंह की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना गुमटीमैन दिनेश पासवान को दी। दिनेश ने सहायक स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। तब तक मुजफ्फरपुर से ट्रेन रवाना हो चुकी थी। राजधानी एक्सप्रेस के लिए सिग्नल दिया जा चुका था।

पटरी टूटने की सूचना मिलते ही सहायक स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को सुबह छह बजकर 40 मिनट पर ढोली स्टेशन पर ही रोक लिया। पीडब्ल्यूआई ने बताया कि रेल लाइन करीब तीन इंच में टूट गयी थी।

Hindi News / Muzaffarpur / पटरी टूटी, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो