scriptपश्चिम रेलवे ने की करोड़ों की वसूली  | recovery of millions of Western Railway | Patrika News
मुंबई

पश्चिम रेलवे ने की करोड़ों की वसूली 

पश्चिम रेलवे के अनुसार, अप्रैल में बिना टिकट और अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला 2.51 लाख से अधिक मामले पकड़े गए हैं

मुंबईMay 19, 2015 / 10:36 pm

विकास गुप्ता

Western Railway

Western Railway

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट और अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाते हुए लाखों लोगों को पकड़ उनसे करोड़ों रूपये की वसूली की। पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह 2015 में बिना टिकट और अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला 2.51 लाख से अधिक मामले पकड़े गए हैं, जिनसे जुर्माने के रूप में 11.42 करोड़ रूपये वसूले गए। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 27.63 प्रतिशत अधिक है।

57 लोगों को जेल

इस दौरान आरक्षित टिकटों के हस्तांतरण के 316 मामले पकड़े गए, जिनसे 3.31 लाख रूपये से अधिक जुर्माना प्राप्त किया गया। 1377 भिखारियों तथा अनाधिकृत फेरीवालों को पकड़ा गया और कई लोगों से जुर्माना वसूला गया और 57 लोगों को जेल भेजा गया। इसके अलावा कई दलालों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 185 जांच अभियान चलाया गया। इसके तहत 259 लोगों को पकड़ा गया और इनसे रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना वसूला गया। 

Hindi News/ Mumbai / पश्चिम रेलवे ने की करोड़ों की वसूली 

ट्रेंडिंग वीडियो