scriptगणेश चतुर्थी: भाद्रपद माह में श्रीगणेश को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा लाभ | ganesh chaturthi mahotsav, get blessings by using this | Patrika News
MP Religion & Spirituality

गणेश चतुर्थी: भाद्रपद माह में श्रीगणेश को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा लाभ

गणेश चतुर्थी हर साल भादपद माह में ही आती है, ऐसे में इस माह के दौरान भगवान गणोश को कुछ खास चीजें चढ़ाई जातीं हैं, जिनसे वे जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Sep 06, 2016 / 05:50 pm

rishi jaiswal

lord ganesh

ganesh chaturthi mahotsav

ग्वालियर। हमारे धार्मिक ग्रंथों में गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए कई पूजा-व्रत के बारे में बताया गया हैं। इसी प्रकार भाद्रपद माह में श्री गणेश की पूजा का विशेष महत्व होने की वजह से उन्हें जल्द प्रसन्न करने के भी कई उपायों के बारें पंडित व जानकार बताते हैं। 




भाद्रपद (भादौ) माह में विशेष कर सिद्धिविनायक की पूजा होती है। इस माह में गौदान का विशेष महत्व है।


भाद्रपद माह में भगवान श्रीगणेश को इक्कीस पत्तों को चढ़ाने का महत्व है। मान्यता है कि इन 21 पत्तों से श्रीगणेश का पूजन करने से लौकिक व पारलौकिक सुख प्राप्त होते हैं।


भगवान श्रीगणेश को चढ़ाएं ये इक्कीस चीजें 
 1. शमी पत्र, 2. भंगरेया, 3. बिल्वपत्र, 4. दूर्वादल, 5. बेर, 6. धतूरा, 7. तुलसी, 8. सेम, 9. अपामार्ग, 10. भटकटैया, 11. सिन्दूर का पत्ता, 12. तेजपात, 13. अगस्त्य, 14. कनेर, 15. कदलीफल का पत्ता, 16. आक, 17. अर्जुन, 18. देवदारू, 19. मरुआ, 20. गांधारी पत्र, 21. केतकी का पत्ता।

 

इस प्रकार 21 प्रकार के पत्ते ‘ऊँ गं गणपतये नम:’ कहकर चढ़ाने तथा व्रत-पूजन करने से भोग में लड्डू तथा समस्त सामग्री आचार्य को दान करने से (5 वर्ष तक) लौकिक तथा पारलौकिक सुख प्राप्त होते हैं।

Hindi News / MP Religion & Spirituality / गणेश चतुर्थी: भाद्रपद माह में श्रीगणेश को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो