script42 साल की उर्मिला ने 9 साल छोटे मोहसिन से रचाई शादी | Urmila married Kashmiri Businessman | Patrika News
MP Entertainment

42 साल की उर्मिला ने 9 साल छोटे मोहसिन से रचाई शादी

रंगीला गर्ल उर्मीला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर के साथ विवाह सूत्र में बंध गई हैं।

Mar 05, 2016 / 02:08 pm

Alka Jaiswal


भोपाल। रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर के साथ शादी कर ली। उर्मिला मातोंडकर 42 साल की हो चुकी थी और उनके पति मोहसिन अख्तर उनसे 9 साल छोटे हैं। देर से ही सही विवाह सूत्र में बंधने से भोपाल में रहने वाले उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ निराश भी हैंं। 

उर्मिला की शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई। शादी होने के बाद उर्मिला के फ्रैंड्स के जरिए दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। इस शादी में सिर्फ दोनों परिवार और उनके दोस्त शामिल हुए। उर्मीला का कहना था कि परिवार चाहता था कि यह शादी लो प्रोफाइल रखी जाए जिसके कारण ज्यादा लोगों को शादी में शामिल नहीं किया गया।

आपको बता दें कि मोहसिन एक बिजनेसमैन के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। वह फिल्म लक बाय चांस में नज़र आ चुके हैं।

कोई खुश तो कोई निराश है फैंस
उर्मिला ने देर से ही सही लेकिन विवाह किया। यह अच्छी बात है, लेकिन अंतरजातीय विवाह से थोड़ी निराशा है।
अनुष्का त्रिवेदी, अरेरा कालोनी भोपाल

उर्मिला अच्छी एक्ट्रेस हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे फिल्मों में नजर आती रहेंगी।
अंकुर गुप्ता, दानिशकुंज भोपाल

ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और टेलेंटेड है उर्मिला। इसे हम दूरदर्शन पर आने वाले बाबाजी का बायोस्कोप और मासूम फिल्म से चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में देखते आ रहे हैं। 
दिव्या श्रीवास्तव, साकेत नगर

Hindi News / MP Entertainment / 42 साल की उर्मिला ने 9 साल छोटे मोहसिन से रचाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो