भोपाल। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इंदौर के बेटे सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के मोटिव को एक बार फिर खुद ही सच कर दिखाया है। इस बार सलमान ने बीइंक ह्यूमन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कुछ गरीब बच्चों की मदद की।
सलमान अकसर अपने परिवार और मित्रों के साथ मुंबई के ऑलिव रेस्टोरेंट जाते रहते हैं। इस बार जब सलमान इस रेस्टोरेंट में समय बिताकर बाहर निकल रहे तो उनकी नज़र कुछ गरीब बच्चों पर पड़ी। हमेशा की तरह सलमान ने उन बच्चों की मदद करने की ठानी।
सबसे अहम बात थी कि सलमान के पास उस वक्त पैसे नहीं थे क्योंकि अकसर सलमान के पास कैश नहीं होते, सिर्फ क्रैडिट कार्ड थे। लेकिन फिर भी सलमान ने अपने बॉडीगार्ड से पैसे लेके चार बच्चों को 500-500 रुपए दिए जिससे वो बच्चे काफी खुश हो गए।
Hindi News / MP Entertainment / सलमान ने दिखाई दरियादिली, बॉडीगार्ड से पैसे लेकर की बच्चों की मदद