scriptआग बबूला हुई पूर्व विधायक की पत्नी, सरकारी कर्मचारियों को जमकर पीटा | Former BSP MLA wife beaten stray dogs catching team in moradabad news in hindi | Patrika News
मुरादाबाद

आग बबूला हुई पूर्व विधायक की पत्नी, सरकारी कर्मचारियों को जमकर पीटा

विधायक की पत्नी ने रात में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इन कर्मचारियों को, जानिए क्यों?

मुरादाबादDec 10, 2016 / 02:44 pm

Rajkumar

stray dogs

stray dogs

मुरादाबाद। जनपद के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्ते कई मासूमों को अब तक अपना निवाला बना चुके हैं। जिसे लेकर पिछले दिनों जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने बिलारी एसडीम को भी चेताया था। साथ ही सभी तहसीलों पर आवारा और खूंखार हो चुके कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए कहा था। इस बीच ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को कुत्तों को पकड़ने गई टीम से पूर्व विधायक की पत्नी और समर्थकों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया और वहां से भगा दिया।


अब फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिले भर में एक तरफ जहां आवारा कुत्तों के आतंक से एक के बाद एक कई मासूमों की जान जा चुकी है। वहीं कुछ लोगों की वजह से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की कोशिशें दम तोड़ रहीं हैं। बताते चले कि शुक्रवार शाम को नगर ठाकुरद्वारा में तिरुपति फाउंडेशन एनजीओ से टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने आई थी। जो ईओ नगर पालिका के आदेश के बाद नगर से कुत्ते पकड़ने निकली थी।


टीम द्वारा बसपा के पूर्व विधायक रहे विजय यादव की कोठी के आस-पास वे अवारा कुत्तों को पकड़ रहे थे। अब आरोप है कि जब टीम इन कुत्तों को पकड़ रही थी तभी अचानक से पूर्व विधायक की पत्नी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ टीम के पास पहुंची और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।


इस मामले पर टीम हेड बंटी ने बताया कि पूर्व विधायक की पत्नी ने पहले तो टीम के साथ जमकर मारपीट की और बाद में गाड़ी में भी खूब तोड़फोड़ की। पूर्व विधायक की पत्नी का ये आरोप था कि टीम ने उनके कुत्ते को पकड़ा है। इतना ही नहीं पूर्व विधायक की पत्नी ने अपने कुत्ते को छुड़ाने के लिए टीम द्वारा पकड़े गए, सभी कुत्तों को मुक्त करा दिया। 



टीम हेड बंटी ने किसी तरह नगर पालिका प्रशासन को फोन कर इसकी सुचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने टीम को गाड़ी सहित विधायक की पत्नी से छुड़ाया और कोतवाली ले आई। जिसके बाद टीम ने कोतवाली पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने उनकी गाड़ियां भी छुड़वाई, फिलहाल आला​धिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया गया है। लेकिन पूर्व विधायक के समर्थकों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

Hindi News / Moradabad / आग बबूला हुई पूर्व विधायक की पत्नी, सरकारी कर्मचारियों को जमकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो