scriptहिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खि़लाफ बोले सरकारः कृष्ण शर्मा  | Government should say something about the things which is happening against Hindu's | Patrika News
मोहाली

हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खि़लाफ बोले सरकारः कृष्ण शर्मा 

भाजपा के शासन में भी देश सहित पाकिस्तान और बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं परंतु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा ने चुप्पी साधी हुई है।

मोहालीDec 25, 2015 / 03:14 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

shiv sena

shiv sena

लुधियाना। पाकिस्तान-बंगला देश और अलग-अलग जगह पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खि़लाफ शिव सेना हिंदुस्तान ने सेना के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्र व्यापी विरोध जताने के फैसले के अंतर्गत जिलाधीश कार्यालय के बाहर करीब तीन घंटे तक धरना देने के बाद जिलाधीश के माध्यम से एक ज्ञापन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा। 

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सेना के पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा ने कहा कि हिन्दुओं का हितैषी कहने वाली भाजपा के शासन में भी देश सहित पाकिस्तान और बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं परंतु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा ने चुप्पी साधी हुई है। 

उन्होंने कहा कि अपने देश भारत में भी हिन्दू ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हिन्दुओं के देवी-देवतों की बेअदबी के साथ-साथ हिंदु पवित्र ग्रंथों की भी कथित तौर पर बेअदबी करने वालों पर कोई बनती कार्यवाही नहीं होती। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान और बंगला देश में हिंदु मन्दिरें को अपवित्र करके उनको खंडित किया गया,हिन्दुओं के विवाहों में गोलियाँ चला कर हिन्दुओं की हत्याएँ की गई परंतु दोनों देशों की पुलिस-कानून, संविधान वहाँ की नागरिकता प्राप्त हिंदु समाज की सुरक्षा नहीं कर रहे। 

शर्मा ने कहा कि माँग पत्र के द्वारा माँग की गई है कि विश्व के सभी मंचों और विशेष कर राष्ट्रमंडल में पाकिस्तान और बंगला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खि़लाफ़ हिंदुस्तान सरकार अपनी आवाज़ बुलंद करके उन्हें इंसाफ़ दिलवाने के लिए काम करे। 

Hindi News / Mohali / हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खि़लाफ बोले सरकारः कृष्ण शर्मा 

ट्रेंडिंग वीडियो