scriptLenovo K5 Plus की Flipkart पर बिक्री शुरू, जानिए क्या है खास | Lenovo K5 Plus Online sale start on Flipkart | Patrika News
मोबाइल

Lenovo K5 Plus की Flipkart पर बिक्री शुरू, जानिए क्या है खास

Lenovo K5 Plus कंपनी का कम कीमत में आया प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन है

Mar 29, 2016 / 09:45 am

Anil Kumar

Lenovo K5 Plus sale

Lenovo K5 Plus sale

नई दिल्ली। बहुतप्रतीक्षित स्मार्टफोन लेनोवो के5 प्लस की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू हो चुकी है। कंपनी ने Lenovo K5 Plus फोन को 8499 रूपए की कीमत में पेश किया है। प्रतिस्पर्धात्मक कीमत के बावजूद इस हैंडसेट में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

लेनोवो के5 प्लस के खास फीचर्स
– 5 इंच की फुलएचवडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
– 1.5 गीगाहर्त्ज 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
– एडर्नो 405 ग्राफिक कार्ड
– ड्यूलसिम सपोर्ट
– ट्विन रीयर माउंटेड स्पीकर्स
– 2 जीबी रैम
– 4G Network support
– 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
– 13 एमपी फुलएचडी रीयर कैमरा तथा 5 एमपी फिक्सड फोकस सेल्फी कैमरा
– गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध
– 2750 एमएएच की पावरफुल बैटरी


Lenovo K5 Plus Booking यहां से करें
लेनोवो के इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए जारी किया गया है। इसके आप यहां से बुक करवा करख् खरीद सकते हैं- http://www.flipkart.com/lenovok5plus

Hindi News / Gadgets / Mobile / Lenovo K5 Plus की Flipkart पर बिक्री शुरू, जानिए क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो