scriptFreedom 251 मोबाइल SIM Card भी ला रही है रिंगिंग बेल्स | Freedom 251 website to launch Ringing Bells SIM Card | Patrika News
मोबाइल

Freedom 251 मोबाइल SIM Card भी ला रही है रिंगिंग बेल्स

फ्रीडम 251 मोबाइल लॉन्च करने के बाद रिंगिग बेल्स SIM Card भी कर रही है लॉन्च

जयपुरFeb 19, 2016 / 03:50 pm

Anil Kumar

Freedom 251 SIM Card

Freedom 251 SIM Card

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता Freedom 251 Mobile फोन लॉन्च करने के बाद रिंगिंग बेल्स SIM Card भी लॉन्च कर रही है। यह मोबाइल फोन सिम कार्ड भी बहुत ही सस्ती दर के साथ उपलब्ध होने के बारे में कहा जा रहा है। इसके अलावा इस कार्ड पर बेहद सस्ती दर पर नेटवर्क भी उपलब्ध कराए जाने की खबर हैं।


फ्रीडम 251 के बाद मोबाइल सिम कार्ड पर उत्साह
गौरतलब है कि महज 251 रूपए की बेहद सस्ती कीमत में फ्रीडम 251 मोबाइल फोन लॉन्च करने के बाद Ringing Bells SIM Card कितना सस्ता होगा, इसको लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। खबर है कि Bells SIM Card और इस पर मिलने वाला नेटवर्क दोनों ही बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे।


30000 पर पहुंची बुकिंग्स
Freedom 251 Booking एकबार फिर शुक्रवार को सुबह से निकली है। हालांकि इससे पहले गुरूवार को निकली बुकिंग्स के बारे में कहना है कि इस फोन की 30000 यूनिट्स बुक हो चुकी है। कंपनी ने ये भी बताया है कि उसकी वेबसाइट पर प्रति सेकेंड 6 लाख हिट्स आए।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Freedom 251 मोबाइल SIM Card भी ला रही है रिंगिंग बेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो