scriptअब Whatsapp Chat पर भी सेंड करें Documents, आए और नए फीचर्स | Document sharing on Whatspp launched, know how to share | Patrika News
मोबाइल

अब Whatsapp Chat पर भी सेंड करें Documents, आए और नए फीचर्स

पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp पर अब वो फीचर आ गया है जिसका लम्बे समय से
इंतजार था। जी हां, ये फीचर  है व्हाट्सएप चैट पर फाइल्स भेजने का।

Mar 02, 2016 / 04:33 pm

पवन राणा

Whatsapp Starred

Whatsapp Starred

नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp पर अब वो फीचर आ गया है जिसका लम्बे समय से इंतजार था। जी हां, ये फीचर है व्हाट्सएप चैट पर फाइल्स भेजने का। व्हाट्सएप की ऑनर कंपनी फेसबुक ने इसके अलावा और भी फीचर्स जोड़े हैं। फाइल सेंडिंग के साथ नए फीचर्स व्हाट्सएप के नए वर्जन में पेश किए गए हैं।

कैसे भेजें व्हाट्सएप से फाइल्स (How to send documents over Whatsapp Chat)
व्हाट्सएप से फाइल्स सेंड करने के लिए आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर से नया वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपके फोन में आए नए वर्जन में एक नया फीचर जुड़ जाएगा। जहां से आप गैलेरी, कैमरा व अन्य फीचर्स एटैच करने का फीचर देखते हैं वहीं आपको डॉक्यूमेंट फीचर भी दिखाई देगा। इसे क्लिक कर आप अपना फाइल अटैचमेंट सेंड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
फेसबुक और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल ला रहा है नई सर्विस


कैसी फाइल्स भेज सकते हैं आप (Which files can be sent over Whatsapp chat)

व्हाट्सएप पर फिलहाल पीडीएफ फॉर्मेट के डॉक्यूमेंट ही भेजे जा सकते हैं। भविष्य में अन्य तरह के डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। हालांकि आपके भेजे हुए डॉक्यूमेंट वे ही यूजर्स देख पाएंगे जिन्होंने नया वर्जन डाउनलोड कर लिया है।

व्हाट्सएप का नया वर्जन (New Version of Whatsapp for Android)
व्हाट्सएप के इस नए फीचर को केवल वे ही यूजर्स यूज कर पाएंगे जिनके पास लेटेस्ट वर्जन है। एंड्रायड फोन्स के लिए व्हाट्सएप का नया वर्जन वी2.12.489 है जबकि आईओएस के लिए वी2.12.4.


यह भी पढ़ें
व्हाट्सएप ग्रुप में 100 की बजाए 256 लोगों को कर सकते हैं ऐड


और भी लांच किए फीचर्स (New Features of Whatsapp)
व्हाट्सएप के नए वर्जन में गूगल ड्राइव, ड्रापबॉक्स और माइक्रोसोफ्ट के वनड्राइव से भी फाइल्स भेजी जा सकती हैं। साथ ही में कंपनी ने 100 नए ईमोजी जोड़े हैं। अब व्हाट्सएप 5 अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा एंड्रायड के 6.0 वर्जन को भी सपोर्ट मिल गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अब Whatsapp Chat पर भी सेंड करें Documents, आए और नए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो