scriptहत्या करने पर यहां की सरकार देती है 7000 रूपये, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप! | thousands drugs mafia killed in this country | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

हत्या करने पर यहां की सरकार देती है 7000 रूपये, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

वहां के लोगों के मुताबिक सरकार का फैसला कई मायनों में तो ठीक है, लेकिन इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते बेकसूर भी मारे जा रहे हैं

Dec 30, 2016 / 03:09 pm

राहुल

Peoples getting 100 dollar for killing of drug dea

Peoples getting 100 dollar for killing of drug dealers

दुनियाभर में अपराध करने वालों की सजा तय करने के लिए अलग-अलग कानून हैं। भारत समेत कई अन्य देशों में हत्या जैसे संगीन अपराध की सजा उम्रकैद या सजा-ए-मौत भी है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां जान से मारने पर सजा के बदले इनाम दिया जाता है।

यह जगह है फिलीपींस, फिलीपीन्स में प्रेसिडेंट रोड्रिगो ड्यूट्रेट ने पुलिस से लेकर आम जनता को ड्रग माफियाओं को जान से मारने की खुली छूट दे रखी है।
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
यहां ड्रग माफियाओं की हत्या करने वाले को 100 डॉलर(7000 रूपये) दिया जाता है। दरअसल फिलीपींस में ड्रग माफिया इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें रोकने के लिए वहां की सरकार को ऐसा आदेश पारित करना पड़ा।
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
इसका नतीजा यह है कि पिछले 6 महीनों में यहां 6000 से ज्यादा ड्रग माफियाओं को मारा जा चूका है। मारे जाने डर से अब तक 70 हजार से ज्यादा ड्रग्स के कारोबार में लिप्त अपराधी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। लेकिन इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि फिर भी रोज कोई न कोई हत्या अब भी वहां की जा रही है। वहीँ इतनी साड़ी हत्याओं के बाद यूनाइटेड नेशन ने इसे मानवाधिकार हनन बताया है।
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
रोड्रिगो फिलीपींस के राष्ट्रपति भी ड्रग्स को ख़त्म करने के वादे पर ही चुने गए और चुने जाते ही उन्होंने कहा था कि जब तक फिलीपींस से आखिरी ड्रग माफिया और उनके फाइनेंसर को पकड़ाया नहीं जाता, तब तक ये जंग जारी रहेगी।

लेकिन अब वहां के आम लोग सरकार के इस फैसले पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं क्योंकि ड्रग माफियाओं के शक में बहुत सरे आम बेक़सूर लोग भी मारे जा रहे हैं।
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
फिलीपींस की रोसालिना कहती हैं कि ‘सरकार का फैसला कई मायनों में तो ठीक है, लेकिन इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते बेकसूर भी मारे जा रहे हैं। किसी को जान से मारने से पहले कम से काम उससे पूछताछ तो करनी ही चाहिए। इस नियम के कारण लोग अपने दुश्मनों को भी निशाना बना रहे हैं, जो गलत है।’
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
क्वेजन सिटी की झुग्गियों में रहने वाली 36 साल की वेंग रुदा कहती हैं कि ‘सरकार की मंशा पर सवाल नहीं खड़े किये जा सकते बस इसे लागू करने का तरीका गलत है। इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चों के माता-पिता उनकी सुरक्षा को लेकर घरों से नहीं निकलते और बच्चों को अकेले भी स्कूल जाना पड़ता है। कभी कभी बच्चों को शहर के बीच सड़क पर लाशें दिखाई दे जाती हैं, जिससे वे डर जाते हैं।’
Drugs war in Philippines, international news in hindi, world hindi news
वहीं अगर पुलिस की मानें तो सरकार यह फैसला कारगर साबित हो रहा है, अब पुलिस स्टेशन में पहले की अपेक्षा काम आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं। जिसकी वजह से अब कुछ पुलिस अधिकारी अन्य जागरूक अभियानों की तरफ भी गौर कर पा रहे हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / हत्या करने पर यहां की सरकार देती है 7000 रूपये, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

ट्रेंडिंग वीडियो