scriptअब प्लेटफार्म पर जाना होगा महंगा, नई दरें एक अप्रैल से लागू | you have to pay 10 Rs. railway plateform tickets from 1 april | Patrika News
विविध भारत

अब प्लेटफार्म पर जाना होगा महंगा, नई दरें एक अप्रैल से लागू

रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट की रेट पांच रुपए से बढ़ा कर दस रुपए कर दिया है, नई रेट एक अप्रेल से लागू होंगी

जयपुरMar 18, 2015 / 10:23 am

Pushpendra Rajput

railway platform

railway platform

नई दिल्ली। यदि आप अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में छोडऩे के लिए स्टेशन जा रहे हैं तो अब आपके लिए प्लेटफार्म पर जाना महंगा पड़ेगा। रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट की दर पांच रुपए से बढ़ा कर दस रुपए कर दी है, नई रेट एक अप्रेल से लागू होंगी।

इसके अलावा यदि कोई मेला या रैली होती है तो ऐसे हिस्सों में मंडल रेल प्रबंध को टिकटों की दर बढ़ाने का अधिकार होगा। वह अपने अधिकार से प्लेटफार्म का टिकट बढ़ा सकता है।

जहां पर यूटीएस, एसपीटीएम और अन्य मशीन से प्लेटफार्म टिकट जारी किया जाता है वहां सॉफ्टवेयर में दरों को संशोधित कर दिया जाएगा। एक अप्रेल से संशोधित दरें लागू हो जाएंगी।

प्लेटफार्म का टिकट पांच रुपए से बढ़ा कर दस रुपए करने से अब रेलवे को प्लेटफार्म टिकट में दोगुनी आय होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस राशि को रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए खर्च करेगा।

Hindi News/ Miscellenous India / अब प्लेटफार्म पर जाना होगा महंगा, नई दरें एक अप्रैल से लागू

ट्रेंडिंग वीडियो