scriptसोशल मीडिया पर वायरल हो रही कन्हैया की फोटो की ये है सच्चाई | Truth Behind The Viral Photo Of Kanhaiya Kumar And His Teacher | Patrika News
विविध भारत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कन्हैया की फोटो की ये है सच्चाई

सौम्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि बिहार के दो लोगों ने मेरा
दिन बना दिया, एक फोटो कन्हैया के साथ थी, जबकि दूसरी फोटो एक्टर मनोज
वाजपेयी की थी

Mar 10, 2016 / 12:37 pm

Abhishek Tiwari

jnu Teacher sitting with Kanhaiya kumar

jnu Teacher sitting with Kanhaiya kumar

नई दिल्ली। देशद्रोह के आरोप में जेल से रिहा हुए जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर सुर्खियों में है। कन्हैया कुमार से संबंधित फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कन्हैया की एक विवादित फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसमें कन्हैया को सोफे पर एक महिला के साथ बैठे दिखाया गया है। फोटो को बताया जा रहा है कि यह उसकी टीचर है और लिखा गया है कि ये है जेएनयू की पढ़ाई…. यहां टीचर स्टूडेंट की गोद में बैठकर पढ़ाती है, लाल सलाम? लेकिन इस फोटो का सच कुछ और ही है।

कन्हैया के साथ बैठी यह महिला उसकी टीचर नहीं, बल्कि जेएनयू में एमफिल की पढ़ाई कर रही सौम्या मणि त्रिपाठी हैं। खास बात यह है कि यह फोटो किसी और ने नहीं, खुद सौम्या ने फेसबुक पर शेयर की थी। सौम्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि बिहार के दो लोगों ने मेरा दिन बना दिया। एक फोटो कन्हैया के साथ थी, जबकि दूसरी फोटो एक्टर मनोज वाजपेयी की थी।



विवाद के बाद सौम्या ने क्या कहा

फोटो वायरल होने के बाद सौम्या ने फेसबुक पर एक और पोस्ट किया। पोस्ट में सौम्या ने लिखा कि कुछ बातें साफ कर दूं, क्योंकि जरूरी है, मेरे एक फोटो को इस्तेमाल करके मुझे और मेरे दोस्त को बदनाम करने की कोशिश चली है। सबसे पहले तो ये कि मैं कोई प्रोफेसर नहीं हूं। मैं एक रिसर्च स्कॉलर हूं और अपने दोस्त के साथ बैठ के फोटो खिंचवाने में मुझे कुछ गलत नहीं लगता, जो भी लोग इस गंदी भद्दी साजिश का हिस्सा हैं उनकी मानसिकता पर सिर्फ तरस आता है। ये उसी सोच का हिस्सा है जहां लोग कैंपस में 3 हजार कंडोम गिनकर हमारे चरित्र हनन करते हैं, इस घटिया मनुवादी मानसिकता को बर्बाद करने की लड़ाई और तेज ही होगी रुकेगी नहीं। इस देश में जहां औरत को रोज की लड़ाई करनी पड़ती है, जीने के लिए पढ़ने के लिए। उस देश में जब आप एक ऐसे शर्मनाक हरकत के बाद मेरे मां-बाप को गालियां भेज के परेशान करते हैं, तो फिर आप हमारे साथ की कई लड़कियों के भविष्य को अंधेरे में झोंक रहे हैं। आप इन हरकतों से सिर्फ अपनी निम्न चरित्र का परिचय दे रहे हैं।
Kuch baatein saaf kar du kyuki zaruri hai, mere ek photo ko istemaal karke mujhe aur mere dost ko badnam karne ki…Posted by Saumya Mani Tripathi on Tuesday, March 8, 2016


जिस फोटो को सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है, उस फोटो को सौम्या ने कन्हैया के रिहाई के बाद खिचवाई थी और पांच मार्च को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।

Home is where #Azaadi is! Spring has arrived in JNU. Tum kuch bhi kar lo, hum leke rahenge #Azaadi. Waiting for Our… Posted by Saumya Mani Tripathi on Saturday, March 5, 2016


Hindi News / Miscellenous India / सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कन्हैया की फोटो की ये है सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो