कश्मीर: हुर्रियत नेता की रैली में लहराए गए पाक के झंडे
इस बार पाक के झंडे
बुधवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की रैली में लहराए गए
नई दिल्ली। श्रीनगर में एक बार फिर रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं। इस बार पाक के झंडे बुधवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की रैली में लहराए गए। श्रीनगर के पुराने शहर इलाके में मीरवाइज के समर्थकों को पाकिस्तान के झंडे लहराते और प्रो-पाक नारे लगाते देखा गया।
वहीं एंटी इंडिया प्रोटेस्ट को लेकर भाजपा नेता हीना भट ने कड़े शब्दों में कहा है कि, उनकी पार्टी इस तरह की हरकतों के सख्त खिलाफ है और मिरावाइज के खिलाफ कार्रवाइ करने की मांग करेगी। इससे पहले इस महीने की शुरूआत में अलगाववादी नेता सैयद अलि शाह गिलानी की त्राल इलाके में की गई रैली में भी पाकिस्तान के झंडे लहराए गए थे।
इस रैली के दौरान गिलानी के समर्थकों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए थे और साथ ही पाक के सपोर्ट में नारे लगाए थे। वहीं पाकिस्तान के झंडे अलगाववादी नेता मसरत आलम की रैली में लहराए जा चुके हैं। इसके बाद मसरत को गिरफ्तार कर लिया गया था। अलगाववादी नेताओं की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने को एनडीए सरकार ने इस पर कड़ी प्रक्रिया व्यक्त की थी और जम्मू-कश्मीर सरकार से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा था।
Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर: हुर्रियत नेता की रैली में लहराए गए पाक के झंडे