रेलवे बोर्ड सदस्य कहा कि वरिष्ठ नागरिकों
के लिए अधिक कोटा की मांग होती रही है, रेल मंत्री ने बजट
में इसकी घोषणा की है, उसी के अनुरूप यह फैसला किया गया है
नई दिल्ली। रेलवे ने बजट में की गयी घोषणाओं को पूरा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण कोटे में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। अब ट्रेन में उनके लिए करीब 90 सीटें आरक्षित होंगी।
रेलवे बोर्ड सदस्य (ट्रैफिक) मोहम्मद जमशेद ने यहां कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक कोटा की मांग होती रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में इसकी घोषणा की है। उसी के अनुरूप यह फैसला किया गया है।
बढ़ा हुआ कोटा पहली अप्रैल से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित बर्थ की संख्या में वृद्धि किए जाने से अब उनके लिए 80 से 90 बर्थ उपलब्ध होंगी। वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री और गर्भवती महिलाएं भी इस कोटा का लाभ उठा सकेंगी।
Hindi News / Miscellenous India / ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण कोटे में 50 प्रतिशत की वृद्धि