scriptरेलवे का एलान, सांसदों को अब एक दिन में एक ही रूट का टिकट | Railway limits MPs quota tickets, single ticket in a day | Patrika News
विविध भारत

रेलवे का एलान, सांसदों को अब एक दिन में एक ही रूट का टिकट

पहले सांसद एक ही दिन में अलग-अलग रूट की कई ट्रेनों में सीट बुक करा लेते थे, इस कारण अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती थी

Dec 15, 2015 / 07:45 am

शक्ति सिंह

now travel easier

In Diwali starting special trains

जयपुर। रेलवे अब सांसदों को एक दिन में सिर्फ एक ही रूट का टिकट जारी करेगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में सभी जोन और मंडल अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। पहले सांसद एक ही दिन में अलग-अलग रूट की कई ट्रेनों में सीट बुक करा लेते थे। इस कारण अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। कई बार यह भी होता था कि एक ही आईसी पास पर एक टिकट कोलकाता से दिल्ली का बुक होता था तो एक मुंबई से दिल्ली का। गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे बोर्ड ने पूर्व सांसदों के कोटे को सामान्य प्रकिया के तहत कर दिया था। पूर्व सांसद को आवेदन करने के बाद निर्धारित श्रेणी में ही कोटा आवंटित किया जाएगा।

41 स्टेशनों पर मिलेंगे करंट टिकट
वहीं अब जयपुर के सभी रेलवे स्टेशनों ( जयपुर, गांधीनगर दुर्गापुरा, सांगानेर, जगतपुरा व डेहर का बालाजी) पर सभी ट्रेनों का करंट टिकट मिलेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने आदेश जारी कर दिए। राज्य के 41 स्टेशनों पर सुविधा मिलेगी। पहले चुनिंदा स्टेशनों पर थी। करंट टिकट उसे कहते हैं जो यात्री को स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पूर्व तक जारी किए जाते हैं। किराया सामान्य होता है।

मंडलवार स्टेशन
जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी, बांदीकुई, झुंझुनूं, दौसा, सीकर अलवर
जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, भगत की कोठी, पाली-मारवाड़, बाड़मेर, राईका बाग, बालोतरा, महामंदिर, जालोर, सुजानगढ़, बासनी
अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, रानी, आबूरोड, भीलवाड़ा, नसीराबाद, उदयपुर सिटी, राणाप्रताप नगर
बीकानेर, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भिवानी, हिसार

Hindi News / Miscellenous India / रेलवे का एलान, सांसदों को अब एक दिन में एक ही रूट का टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो