नई दिल्ली।
राजस्थान के
अलवर के
बाबू शोभा राम कला महाविद्यालय में
JNU छात्रसंघ के
अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। यहां जेल में बंद
उमर खालिद के खिलाफ भी पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टरों पर लिखा गया है कि
देशद्रोहियों से सावधान,
देश विरोधी नारे लगाने वालों को फांसी दो,
जमानत को खारिज करओ,
कॉमरेडों का झंडा और पाकिस्तानी झंडे जलाओ और तिरंगा लहराओ,
लाल गुलामी छोड़ो भारत माता की जय,
भारत में रहना है तो वन्दे मातरम् कहना होगा, देशद्रोहियों को देश से निकाला करो, निवेदक समस्त देशभक्त।
संघ कार्यालय में भी लगे पोस्टर-
इसके अलावा यहां पर संघ कार्यालय के बाहर भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं हालांकि संघ ने इस तरह के पोस्टरों को लगाए जाने की किसी भी बात से इनकार किया है। बताया जा रहा है ये शहर के तीन बड़े राजकीय महाविद्यालयों में भी चस्पा किए गए हैं। इन कॉलेजों में आरआर कॉलेज, जीडी कॉलेज और कला महाविद्यालय शामिल हैं। पोस्टरों में कन्हैया और उमर का खालिद की फोटो दिखाई दे रही है।
kanhaiya-kumar-was-fined-by-jnu-for-alleged-misbehaviour-with-girl-student-1240952/#sthash.ddOl9kfo.dpuf” target=”_blank”>कन्हैया ने किया था छात्रा से दुर्व्यवहार, वायरल हुआ मामला
छात्रों में हड़कंप, छानबीन जारी-
कॉलेज में लगे पोस्टरो को लेकर प्रशासन और छात्रों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन छात्रों से इस मामले में पूछताछ व छानबीन करने जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं मिली है। कॉलेज में लगे इन पोस्टरों से कॉलेज प्रशासन और छात्र परेशानी में आ सकते हैं। कॉलेज प्रशासन इन पोस्टरों को लगाने वाले छात्रों के बारे में पूछताछ और छानबीन कर रहा है लेकिन इस संबंध में अब तक उसे कुछ हाथ नहीं लगा है।
कन्हैया संग मारपीट की हुई थी कोशिश-
बता दें कि गुरुवार को जेएनयूएसए छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू कैंपस में मारपीट करने की कोशिश की गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार नाम के शख्स ने कल अचानक शाम साढ़े छह बजे कन्हैया पर हमला कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने कन्हैया को बचाया।
Hindi News / Miscellenous India / कन्हैया कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा ‘देशद्रोहियों से सावधान’