एनआईए ने सौंपे सबूत
पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम सोमवार को एनआईए दफ्तर पहुंची। यहां भारत ने हमले से जुड़े सबूत पाक को सौंपे। इस बीच पाकिस्तान ने पंजाब पुलिस के कुछ अफसरों के बैंक अकाउंट और एसपी सलविंदर का सर्विस रिकॉर्ड मांगा। सलविंदर को आतंकियों ने कार के साथ किडनैप कर लिया था।
आतंकियों के वाइस सैंपल की मांग करेंगे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान को एयरबेस हमले में मौलाना मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने का सबूत सौंपेगा। भारत मौलाना मसूद और जैश-ए-मोहम्मद के अन्य आतंकियों के वाइस सैंपल देने को कहेगा। जिससे साबित होगा कि हमले में उनका हाथ था।
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, हमले के वक्त अजहर अपने भाई जैश-ए-मोहम्मद के सुप्रीम कमांडर रऊफ असगर के संपर्क में था। रऊफ असगर उस समय हमले का मास्टमाइंड और प्लानर कासिफ जान के संपर्क में था।