अब तीन दिन में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस : गडकरी
उन्होंने कहा, जिस भी व्यक्ति को लाइसेंस जारी किया जाएगा, उसे गाड़ी चलाने की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी


नई दिल्ली। ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और तीन दिन में लाइसेंस मिल जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ की शुरुआत करने के बाद सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में सुधार करके इसे पारदर्शी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ड्राइविंग लाइसेंस को अब आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आवेदनकर्ता को तीन दिन के भीतर उसका लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। जिस भी व्यक्ति को लाइसेंस जारी किया जाएगा, उसे गाड़ी चलाने की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। बिना परीक्षा दिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। लाइसेंस बनाने की सारी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति का फर्जी लाइसेंस नहीं
बने। उन्होंने कहा कि लोगों के पास तीन-तीन ड्राइविंग लाइसेंस हैं। देश में फर्जी लाइसेंस बनाना बहुत आसान है, लेकिन अब इसे गंभीरता से लिया जा रहा है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि फर्जी लाइसेंस नहीं बनें।
Hindi News / Miscellenous India / अब तीन दिन में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस : गडकरी