scriptआसाराम ने कहा, डॉक्टर ने उम्मीद छोड़ी, अब भगवान भरोसे | Now dependent on God's will: Asaram | Patrika News
विविध भारत

आसाराम ने कहा, डॉक्टर ने उम्मीद छोड़ी, अब भगवान भरोसे

आसाराम ने कहाकि डॉक्टर ने आना बंद कर दिया है, वह कहता है कि मेरा इलाज उसके बस की बात नहीं है, मुझे तो अब भगवान पर ही भरोसा है।

Oct 02, 2015 / 10:29 am

शक्ति सिंह

Asaram

Asaram

जोधपुर। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम अब भगवान भरोसे है। गुरूवार को पेशी से लौटते समय आसाराम ने मीडियाकर्मियों से धीमी आवाज में बात की और कहाकि डॉक्टर ने आना बंद कर दिया है। उसने हाथ खड़े कर दिए। वह कहता है कि मेरा इलाज उसके बस की बात नहीं है। मुझे तो अब भगवान पर ही भरोसा है।



आसाराम लगभग दो साल से जोधपुर जेल में है। उसे सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि इलाज के बहाने उसने जोधपुर स्थित आश्रम में नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया। हाईकोर्ट ने आसाराम की पेशी जेल की बजाय जिला अदालत में करने के आदेश दिए हैं साथ इसमें कुछ शर्ते भी जोड़ दी हैं।



इनके अनुसार आसाराम किसी को न तो इशारा कर सकता है और न ही कुछ बोल सकता है। समर्थकों की कोर्ट में मौजूदगी भी पर भी रोक लगा दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / आसाराम ने कहा, डॉक्टर ने उम्मीद छोड़ी, अब भगवान भरोसे

ट्रेंडिंग वीडियो