नीति आयोग ने लांच की नई वेबसाइट
वेबसाइट पर आयोग के गठन, काम काज और वर्तमान गतिविधियों के विवरण दिए गए हैं।
NITI aayog first meeting on 6 february, modi to steer the meeting
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने सोमवार को आयोग की नई वेबसाइट लांच की। भारतीय राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान (नीति) आयोग का गठन एक जनवरी 2015 को पुराने योजना आयोग की जगह पर किया गया है। इसे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नीति डॉट गव डॉट इन पर ब्राउज किया जा सकता है। वेबसाइट पर आयोग के गठन, काम काज और वर्तमान गतिविधियों के विवरण दिए गए हैं।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “वेबसाइट में नीति ब्लॉग लिंक पर महत्वपूर्ण आलेख, रिपोर्ताज और नीति अधिकारियों के वैचारिक आलेख होंगे। बयान के मुताबिक, लांचिंग के दौरान नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिंधु श्री खुल्लर और सदस्य -विवेक देबरॉय तथा वीके सारस्वत- भी मौजूद थे। नीति का गठन केंद्र और राज्य सरकारों के लिए नीतियों पर काम करने वाले एक थिंक टैंक के रूप में की गई है। प्रधानमंत्री आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं।
Hindi News / Miscellenous India / नीति आयोग ने लांच की नई वेबसाइट