scriptइजराइल से भारत को जल्द मिलेंगे 10 हेरॉन लड़ाकू ड्रोन, जानें खासियत | Modi Israel visit: india will soon get 10 heron tp drone from Israel | Patrika News
विविध भारत

इजराइल से भारत को जल्द मिलेंगे 10 हेरॉन लड़ाकू ड्रोन, जानें खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जुलाई से इजराइल की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी इजराइल की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

Jul 03, 2017 / 05:35 pm

ghanendra singh

heron tp drone

heron tp drone

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जुलाई से इजराइल की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी इजराइल की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। इजराइल जल्द ही भारत को 10 हेरॉन टीपी लड़ाकू ड्रोन देने वाले है। रक्षा मंत्रालय ने 2015 में 400 मिलियन डॉलर के इस सौदे को मंजूरी दी थी। जिसके तहत इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज भारत के लिए लड़ाकू ड्रोन बना रही है। हेरॉन ड्रोन से भारतीय वायुसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होगा। आइए जानते हैं इस सौदे की अहम बातें:

अचूक मारक क्षमता
पीएम मोदी इजराइल दौरे के दौरान जिस हेरॉन ड्रोन को लेकर समझौता करने वाले उसकी मारक क्षमता अचूक है। जानकारों के मुताबिक हेरॉन पहले अपने लक्ष्य को खोजता है फिर एयर टू ग्राउंड मिसाइलों की मदद से आसानी से अपने निशाने को ट्रैक कर भेद देता है।
Image result for heron tp drone

हर मौसम में मिशन के लिए तैयार
हेरॉन ड्रोन की सबसे खास बात है कि वह किसी भी मौसम में आसानी से अपने मिशन पर जा सकता है। इसके साथ ही करीब 30 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है।


हथियार ले जाने की क्षमता ज्यादा
जानकारों के मुताबिक हेरॉन ड्रोन एक टन से ज्यादा पेलोड 40 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है। हेरॉन के पेलोड में उच्छ क्षमता वाले इलेक्ट्रो ऑप्टिकल, इंफ्रा रेड या लेजर रेंज शामिल हो सकते हैं। जिससे आसानी से बड़े पैमाने पर खुफिया निगरानी की जा सकती है।

एयर शो में इजराइल ने किया था प्रदर्शन
बंगलुरु में हुए एयर-शो में इजराइल ने अपने हेरॉन टीपी ड्रोन को प्रदर्शित किया था। जिसके बाद सितंबर 2015 में रक्षा मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी थी। 2012 में सरकार इस ड्रोन को खरीदने की योजना बना रही थी लेकिन राजनीतिक समर्थन नहीं मिलने की वज ह से सौदा तय नहीं हो पाया था।

Hindi News / Miscellenous India / इजराइल से भारत को जल्द मिलेंगे 10 हेरॉन लड़ाकू ड्रोन, जानें खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो