scriptमोदी का निर्देश, हर महीने दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करें केंद्रीय मंत्री | Modi asks all ministers to visit 2 Lok Sabha contituencies in January | Patrika News
विविध भारत

मोदी का निर्देश, हर महीने दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करें केंद्रीय मंत्री

इस दौरान मंत्री क्षेत्रीय लोगों, किसानों, व्यवसायियों के साथ-साथ मीडिया से भी बात करेंगे। वहां की समस्याओं और सुझावों पर मंत्री लोगों से चर्चा भी करेंगे।

Dec 29, 2015 / 10:47 pm

विकास गुप्ता

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी देश की समस्याओं को और करीब से जानने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक और अभिनव करन जा रहे हैं। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अब हर माह दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करें। इस दौरान मंत्री क्षेत्रीय लोगों, किसानों, व्यवसायियों के साथ-साथ मीडिया से भी बात करेंगे। वहां की समस्याओं और सुझावों पर मंत्री लोगों से चर्चा भी करेंगे। जनवरी से ही मंत्रियों को दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में मंत्री परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश की समस्या को जानने के लिए सभी केंद्रीय मंत्री देश की दो संसदीय सीटों का दौरा करें। मंत्रियों को सिर्फ दौरा ही नहीं बल्कि एक रात वहीं रुकने को भी कहा गया है। इस दौरान वे सरकार की विशेष योजनाओं के बारे में भी बताएं। पार्टी को उम्मीद है कि जनवरी में 120 क्षेत्रों की उनके पास रिपोर्ट आएगी।

दौरे की एक पूरी रिपोर्ट बनाकर मंत्रियों को पार्टी द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी को सौंपनी होगी। माना जा रहा है कि मंत्रियों से मिलने वाला फीड बैक मार्च में आने वाल आम बजट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। ठीक इसी प्रकार विधायकों को भी अपने क्षेत्रों का दौरा कर फीडबैक देने को कहा गया है।

Hindi News / Miscellenous India / मोदी का निर्देश, हर महीने दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करें केंद्रीय मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो