scriptआधार के गलत इस्तेमाल पर होगी 10 साल की कैद | Misusing Adhar card may lead you 10 years prision | Patrika News
विविध भारत

आधार के गलत इस्तेमाल पर होगी 10 साल की कैद

अगर आपका आधार डेटा कोई आपकी इजाजत के बिना खोलेगा, तो इस अपराध में उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है

Dec 25, 2015 / 07:59 am

सुनील शर्मा

aadhar card3

aadhar card3

नई दिल्ली। अगर आपका आधार डेटा कोई आपकी इजाजत के बिना खोलेगा, तो इस अपराध में उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है। सरकार यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) प्रोजेक्ट के तहत जुटाए बायोमीट्रिक डेटा की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के कदम उठा रही है।

सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को आधार के दायरे में लाने की स्ट्रैटेजी बनाने के काम की अगुवाई का जिम्मा केबिनेट सचिव को दिया है। इसके तहत अधिकृत कर्मियों के अलावा यदि कोई भी यूआईडीएआई सिस्टम का उपयोग करता या करने की कोशिश करता है, उसे 10 साल तक की जेल और जुर्माना की सजा हो सकती है।

Hindi News / Miscellenous India / आधार के गलत इस्तेमाल पर होगी 10 साल की कैद

ट्रेंडिंग वीडियो