scriptमहाराष्ट्र: डहाणू के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे | Maharashtra: Goods train derailment near Dahanu | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र: डहाणू के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

मुंबई से अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
है, हालांकि लोकल ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा

Jul 04, 2016 / 10:05 am

Rakesh Mishra

train derailment near dahanu

train derailment near dahanu

मुंबई। मुंबई में डहाणू के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है, लेकिन पश्चिम रेलवे पर लंबी दूरी का यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। मुंबई से अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि लोकल टे्रनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।




हादसा रात को करीब तीन बजे हुआ। यह मालगाड़ी डहाणू की तरफ जा रही थी। सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारी मौक पर पहुंच गए। मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने और ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य जोरों पर चल रहा है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। जो रेल गाडिय़ां रद्द हुई है उनके नंबर 19011, 19023, 12009, 12935, 09021, 19023, 12915, 12471, 59045 – 59009 हैं। दिल्ली और गुजरात की तरफ से आने वाली लंबी दूरी की रेल गाडिय़ां भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। पश्चिम रेलवे के मुताबिक वलसाड, नवसारी और पालघर स्टेशनों पर से बस के जरिए यात्रियों को लाने की कोशिश चल रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से बात जारी है।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र: डहाणू के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो