scriptJNU वीसी ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में टैंक रखवाने से जगेगी देशभक्ति | JNU VC says install tank on campus to instill patriotism in students | Patrika News
विविध भारत

JNU वीसी ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में टैंक रखवाने से जगेगी देशभक्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने टैंक खड़ा करने की मांग करते हुए कहा कि यह टैंक जेएनयू स्टूडेंट्स में सेना के प्रति प्रेम की भावना जगाएगा। 

Jul 24, 2017 / 08:55 pm

Prashant Jha

JNU CAMPUS

JNU CAMPUS

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को ‘ href="https://www.patrika.com/topic/kargil/" target="_blank" rel="noopener">कारगिल विजय दिवस‘ मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने देशभक्ति की भावना जगाने के लिए सरकार से यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक टैंक खड़ा करने की मांग की है। इस दौरान जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने करगिल विजय दिवस कार्यक्रम को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि यह थलसेना और देश के अन्य सुरक्षा बलों के बलिदान को याद करने के लिए एक अहम दिन था।
 
देशभक्ति की भावना के लिए परिसर में टैंक जरूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने टैंक खड़ा करने की मांग करते हुए कहा कि यह टैंक जेएनयू स्टूडेंट्स में सेना के प्रति प्रेम की भावना जगाएगा। कुलपति एम. जगदीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री href="https://www.patrika.com/topic/Dharmendra/" target="_blank" rel="noopener">धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वीके सिंह से गुजारिश की है कि वे विश्वविद्यालय को सेना का एक टैंक दिलवाने में मदद करें। कुलपति के मुताबिक टैंक को कैंपस में एक प्रमुख स्थान पर लगाया जाएगा ताकि वह छात्रों को सेना के बलिदानों की याद दिलाता रहे। 

यूनिवर्सिटी में हुए भारत विरोधी कार्यक्रम
बता दें कि 9 फरवरी, 2016 को भारत विरोधी कार्यक्रम और नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद “देशभक्ति की भावना पैदा करने” के लिए जेएनयू परिसर में एक सैन्य टैंक को रखने का विचार सामने आया है। गौरतलब है कि जेएनयू के भीतर कई बार विवाद हो चुका है और वहां के कुछ छात्रों पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगा था। उन पर अभी मामला भी चल रहा है और दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। पिछले साल कथित भारत-विरोधी नारेबाजी के कारण href="https://www.patrika.com/topic/JNU/" target="_blank" rel="noopener">जेएनयू विवाद में घिरा रहा था। 


शहीद के परिवारवालों को सम्मान
जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों ने कारगिल के शहीदों के परिजन और पूर्व सैनिकों के संगठन ‘वेटरंस इंडिया’ के सदस्यों के साथ 2,200 फुट लंबा तिरंगा लेकर एक मार्च निकाला और जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर, जहां परमवीर चक्र से सम्मानित जवानों की तस्वीरें लगाई गई थीं, में स्थित ‘वॉल ऑफ’ पर श्रद्धांजलि अपर्ति की। कार्यक्रम में थलसेना बैंड का भी एक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवार की महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया। 

Hindi News / Miscellenous India / JNU वीसी ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में टैंक रखवाने से जगेगी देशभक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो