scriptझांसी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा मार्च से | Jhansi railway station will be equipped with Wi-Fi connectivity | Patrika News
विविध भारत

झांसी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा मार्च से

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू हो जाएगी

Dec 10, 2015 / 11:54 am

सुनील शर्मा

khadagpur railway station

khadagpur railway station

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर-झांसी रेल खंड के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। इसके तहत झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू किए जाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि झांसी-कानपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण का काम भी तीन साल की समय सीमा में पूरा हो जाएगा। इस कार्य को छह सेक्शन में पूरा होना है, अभी तीन सेक्शन में काम चल रहा है। अगले साल दो सेक्शन में और कार्य शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार एटा कोच शटल का एक फेरा और बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।


Hindi News / Miscellenous India / झांसी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा मार्च से

ट्रेंडिंग वीडियो