scriptविदेशी पर्यटकों के बिकिनी पहनने की लड़ाई में उलझे गोवा के दो मंत्री | Goa minister trapped in bikini issue | Patrika News
विविध भारत

विदेशी पर्यटकों के बिकिनी पहनने की लड़ाई में उलझे गोवा के दो मंत्री

रूढ़ीवादी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक लावू मामलेदार ने भी कहा कि बिकिनी भारत के सुपरपावर बनने की राह में रोड़ा है।

Aug 14, 2015 / 06:50 pm

विकास गुप्ता

Bikini war in Goa Minister

Bikini war in Goa Minister

पणजी। गोवा के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री सुदीन धवलीकर बिकिनी पहनने को लेकर पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर की ओर से दिए गए पूर्ण अधिकार की शिकायत मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से करेंगे। धवलीकर ने गुरूवार कहा कि यदि वे (विदेशी पर्यटक) समुद्र तटों पर बिकिनी पहनकर आते हैं तो मैं इसके खिलाफ हूं। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि उनकी संस्कृति बिकिनी पहनने के खिलाफ है।

इससे पहले पर्यटन मंत्री पारूलेकर ने गोवा विधानसभा के मानसून सत्र में पर्यटन संबंधी मुद्दों पर कहा था कि बतौर पर्यटन मंत्री मैंने कभी महिलाओं को बिकिनी पहनने से मना नहीं किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिकिनी समुद्र तटों और स्वीमिंग पूल के लिए ही पहनी जा सकती है, सुपरमार्केट या मंदिरों में नहीं।

पिछले साल अगस्त में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के मंत्री सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर ने बिकिनी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी । रूढ़ीवादी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक लावू मामलेदार ने भी कहा कि बिकिनी भारत के सुपरपावर बनने की राह में रोड़ा है।

Hindi News / Miscellenous India / विदेशी पर्यटकों के बिकिनी पहनने की लड़ाई में उलझे गोवा के दो मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो