scriptपोर्न साइट्स पर भेजी जा रही हैं महिला FB यूजर्स की फोटो, हैकर्स ने किया दावा | Facebook sex gig: Your pics are being misused to promote online porn | Patrika News
विविध भारत

पोर्न साइट्स पर भेजी जा रही हैं महिला FB यूजर्स की फोटो, हैकर्स ने किया दावा

इंडियन एथिकल हैकर्स ग्रुप ने फेसबुक पर ऐसे प्रोफाइल्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है जो लड़कियों के फोटो चुराकर उन्हे पोर्न साइट पर अपलोड करने भेजते थे

Jan 18, 2016 / 10:44 am

भूप सिंह

febbook app

febbook app

नई दिल्ली। अगर आप महिला है और फेसबुक पर है तो ये खबर सुन कर आप दंग रह जाएंगे। मेल टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एथिकल हैकर्स ग्रुप ने फेसबुक पर ऐसे प्रोफाइल्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है जो लड़कियों के फोटो चुराकर उन्हे पोर्न साइट पर अपलोड करने भेजते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जितनी लड़किया सोशल साइट पर है, उनमें से 40 फीसदी यूजर्स इस तरह के क्राइम की शिकार हुई है।

एथिकल हैकर्स के ग्रुप ने किया खुलासा 
मेल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल साइबर वॉरियर्स ग्रुप के 15 एथिकल हैकर्स की टीम ने 28 दिसंबर के बाद से अब तक 70 फेसबुक प्रोफाइल्स को हैक किया है, जो लड़कियों के फोटो पोर्न साइट को भेज रहे थे। एथिकल हैकर्स के इस ग्रुप ने कई सारे ऐसे पेजेस को भी हैक किया है जहां से सेक्स चैट के जरिए लड़कियों को फंसाया जा रहा है। ये हैकर्स ग्रुप तब सक्रिय हुआ जब केरल पुलिस ने पिछले महीने एक मॉडल औऱ और उसके पति को ऑनलाइन सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया था।

हैकर्स का दावा है कि लड़कियों के फेसबुक एलबम से उनके फोटो कॉपी करने के बाद उन्हें मोर्फ करने का काम इन्हीं 70 प्रोफाइल्स से हो रहा था जिसे हमने हैक किया है। इन प्रोफाइल्स से पोर्न साइट के एडमिनिस्ट्रेटर्स को फोटो भेजा जा रहा था और भेजी हुई फोटो से थोड़ा बहुत छेड़छाड़ कर के पोर्न साइट उन्हे अपलोड कर दिया करते थे।

कैसे शिकार होती है महिलाएं
हैकर्स ग्रुप के मुताबिक, कुछ मामलों में कपल के बीच ब्रेकअप होने के बाद बदला लेने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां महिलाओं या लड़कियों के फोटो पोर्न वेबसाइट्स को बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लैकमेल करने के केस भी सामने आए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / पोर्न साइट्स पर भेजी जा रही हैं महिला FB यूजर्स की फोटो, हैकर्स ने किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो