scriptमाल्या को ईडी ने भेजा तीसरा समन, 9 अप्रेल को हाजिर होने को कहा | ED issues third summons to Mallya | Patrika News
विविध भारत

माल्या को ईडी ने भेजा तीसरा समन, 9 अप्रेल को हाजिर होने को कहा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने को कारोबारी विजय माल्या को तीसरा समन जारी कर नौ अप्रेल को हाजिर होने को कहा है

Apr 03, 2016 / 08:50 am

Rakesh Mishra

vijay mallya

vijay mallya

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने को कारोबारी विजय माल्या को तीसरा समन जारी कर नौ अप्रेल को हाजिर होने को कहा है। 900 करोड़ रुपए के आईडीबीआई कर्ज धोखाधड़ी मामले में माल्या को यह समन भेजा है। गौरतलब है कि पहली बार ईडी ने माल्या को 18 मार्च को पेश होने के लिए सम्मन भेजा था। जिसके बाद माल्या ने अप्रेल के पहले सप्ताह तक का समय मांगा था, बाद में उन्हें 2 अप्रेल को तलब किया गया था। गौरतलब है कि माल्या ने शुक्रवार को ईडी से अपना बयान दर्ज कराने के लिए मई तक की मोहलत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वह दो अप्रेल को पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में उनका एक मामला चल रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / माल्या को ईडी ने भेजा तीसरा समन, 9 अप्रेल को हाजिर होने को कहा

ट्रेंडिंग वीडियो