scriptबिहार में अब न ‘देसी’ मिलेगी न ‘विदेशी’, शराब पर पूर्ण पाबंदी | Complete Ban On Alcohol In BIhar From Today | Patrika News
विविध भारत

बिहार में अब न ‘देसी’ मिलेगी न ‘विदेशी’, शराब पर पूर्ण पाबंदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में आठ एजेंडों पर मुहर लगी है, इनमें से विदेशी शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना भी एक है

Apr 05, 2016 / 03:57 pm

Abhishek Tiwari

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार में मंगलवार को पूर्णशराबंदी के फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में आज से तत्काल प्रभाव से विदेशी शराब की खरीद और बिक्री पर पाबंदी कर दी गई है। गौर हो कि देसी शराब की खरीद और बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी। इस फैसले के बाद अब बिहार में आज से किसी भी तरह की शराब की बिक्री पूर्णत: बंद हो जाएगी। गौर हो कि नीतीश सरकार ने यह लक्ष्य तय सम. से पहले पूरा कर लिया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि देसी शराब पर लगे प्रतिबंध के पहले चार दिन में ही यह सामाजिक आंदोलन बन गया है… शहरों में भी महिलाएं सरकारी शराब की दुकानों का विरोध कर रही हैं, जैसा हमने छह महीने में करने की योजना बनाई थी… और इसलिए मुझे लगता है, बिहार में सामाजिक परिवर्तन के लिए यह सही समय है।

https://twitter.com/ANI_news/status/717257388814807040



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने, बेचने और व्यापार करने पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में आठ एजेंडों पर मुहर लगी है। इनमें से विदेशी शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना भी एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से कोई भी होटल और बार में शराब नहीं परोसी जाएगी और ना ही किसी को लाइसेंस दिया जाएगा। गौर हो कि इस फैसले के बाद बिहार अब देश का चौथा राज्य हो गया है कि जहां शराब बेचना और खरीदना पूरी तरह से बंद है। गुजरात, नागालैंड और मिजोरम में इस तरह का कानून पहले से ही लागू है।

https://twitter.com/ANI_news/status/717255152722313216



मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्मी की कैंटीनों में पहले की तरह ही शराब बेची जाएगी।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash

Hindi News / Miscellenous India / बिहार में अब न ‘देसी’ मिलेगी न ‘विदेशी’, शराब पर पूर्ण पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो