जोधपुर।
बलात्कार के आरोप में दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम मंगलवार को काफी
बदला-बदला सा नजर आया। आसाराम कोर्ट रूम से बाहर आते ही झूमने लगा। वह गाने लगा कि
“जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में…”। हालांकि इस दौरान आसाराम ने मीडिया के किसी
भी सवाल का जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़कर चला गया।
आमतौर पर कोर्ट रूम से
बाहर आते वक्त आसाराम काफी उदास और खिजता हुआ दिखता था, लेकिन उसका यह रूप देखकर हर
कोई हैरान रह गया। वहीं कोर्ट के बाहर आसाराम के कई समर्थक भी पहुंच गए, जिसके चलते
वहां एक बार फिर कड़ी सुरक्षा करनी पड़ी। हालांकि समर्थक कोर्ट के अंदर तो नहीं घुस
पाए, लेकिन आसाराम की एक झलक पाने के लिए कोर्ट के बाहर डटे रहे।
अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी, यहां क्लिक करें
http://www.patrika.com/subscription.php
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
http://mp.patrika.com/उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
http://up.patrika.com/ Hindi News / Miscellenous India / कोर्ट के बाहर आसाराम ने गाया “जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में…”