scriptराम मंदिर निर्माण की तारीख घोषित, हाशिम अंसारी ने केंद्र को कोसा | ambhadracharya announced ram mandir built date, Hashim Ansari takes on PM Modi | Patrika News
विविध भारत

राम मंदिर निर्माण की तारीख घोषित, हाशिम अंसारी ने केंद्र को कोसा

गोपाल दास की मौजूदगी में रामभद्राचार्य ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर इसके पूर्ण होने की तिथि भी तय कर दी

Jan 30, 2016 / 03:18 pm

पुनीत पाराशर

Ram Mandir

Ram Mandir

नई दिल्ली। चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित कर दी है। राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित कर उन्होंने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की मौजूदगी में रामभद्राचार्य ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर इसके पूर्ण होने की तिथि भी तय कर दी।

उन्होंने कहा है कि, “अयोध्या में अस्थायी संरचना के रूप में रामलला के लिए मंदिर का निर्माण तो हो ही चुका है। अब सिर्फ इसके जीर्णोद्धार की जरूरत है, जो जल्द शुरू होगा।” बता दें कि राम भद्राचार्य इस समय फैजाबाद में है और 9 दिवसीय राम कथा का प्रवचन कर रहे हैं। राम भद्राचार्य ने कहा कि परमहंस व अशोक सिंघल जैसे लोग राम मंदिर निर्माण का सपना लेकर चले गए लेकिन अब ये सपना जल्द पूरा होगा।

हाशिम अंसारी भडक़े-
बाबरी मस्जिद मामले को जोर शोर से उठाने वाले हाशिम अंसारी ने रामभद्राचार्य के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए मोदी के लिए कहा है कि, “मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु के साथ डा. सुब्रम्णयम स्वामी को भी चुप कराएं।” अंसारी ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या के विवादित स्थान पर राम मंदिर बनाने की बात करने वाले देश के कानून को पैरों तले कुचलने की साजिश रच रहे हैं वो चाहे जगदगुरु हों या डा. स्वामी। देश का मुसलमान यह सब बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर जबरिया कोई राम मंदिर बनाने का काम करेगा तो इसका सीधा असर देश पर पड़ेगा।” अंसारी ने कहा कि, “अगर स्वयं ही मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करनी थी तो कोर्ट में क्यों गए।”

Hindi News / Miscellenous India / राम मंदिर निर्माण की तारीख घोषित, हाशिम अंसारी ने केंद्र को कोसा

ट्रेंडिंग वीडियो