मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में एक लड़की ने गंगा में छलांग लगा दी। लड़की को कूदते वहां के राहगीरों और खड़े हुए लोगों ने देखा। उसके बाद लड़की पानी में डूबती हुई छटपटाती रही। इसी बीच उसके खुदकुशी का लाइव वीडियो किसी ने बना दिया। हालांकि लड़की को डूबते देख कुछ मल्लाह पानी में कूदे और मशक्कत के बाद उसे बचा लिया, लेकिन मौके का नजारा डरा देने वाला था।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/mirzapur/lalu-yadav-cursed-by-pagla-baba-vibhuti-narayan-mirzapur-news-in-hindi-1633266/" target="_blank" rel="noopener">लालू यादव को पगला बाबा ने दिया था अभिशाप, “तू मिट्टी में मिल जाएगा”, जानिये और क्या कहा था
बताया गया है कि कटरा कोतवाली अन्तर्गत भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज से एक अज्ञात लड़की गंगा नदी में कूद गई। पुल पर मौजूद लोगों ने लड़की को कूदते देखा तो हल्ला मचाना शुरू किया। बाढ़ के चलते उफनाई गंगा में लड़की जान बचाने के लिेय हाथ-पांव मारती छटपटाती रही। इस बीच लड़की को डूबता देख चैबे घाट पर मौजूद दो नाविक तेजी से अपनी नाव लेकर लड़की तक पहुंचे और मशक्कत के बाद उसे किसी तरह से बचा लिया। इसी बीच सूचना पुलिस को मिली 4तो कटरा कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लड़की को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/mau/untold-story-about-shiv-mandir-mau-news-in-hindi-1633110/" target="_blank" rel="noopener">यूपी के मऊ का अनोखा शिव मंदिर, जिसकी कहानी चकित कर देने वाली है
देखें वीडियो
होश में आने पर लड़की ने अपना नाम उषा सिंह पत्नी बच्चा सिंह निवासी चिल्ह थाना मुजेहरा की रहने वाली बताया। उसके मुताबिक वह 15 दिन पहले इलाहाबाद के सराय इनायत थानान्तर्गत धनइचा गांव से अपने ससुराल मुजेहरा आई थी। पारिवारिक कलह वह पंद्रह दिन पहले ससुराल इलाहाबाद के सरायइनायत थाना अंतर्गत धनईचा की रहने वाली है पंद्रह दिन पहले ही अपने मायके मुजेहरा आई थी। पारवारिक कलह के कारण उसने शाश्त्री ब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पर उसे यात्रियों के शोर मचाने के बाद बचा लिया गया।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/allahabad/allahabad-high-court-order-in-yamuna-expressway-authority-land-acquisition-case-1632998/" target="_blank" rel="noopener">यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी को कोर्ट का झटका, 2013 कानून से देना होगा मुआवजा, वर्ना लौटाएं जमीन
Hindi News / Mirzapur / LIVE खुदकुशी, लड़की ने गंगा में लगाई छलांग तो उसके बाद क्या हुआ देखें VIDEO