scriptअमिताभ बच्चन ने जीता नेशनल अवार्ड, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा | Twitterites not happy with Amitabh Bachchan winning National Award | Patrika News
लखनऊ

अमिताभ बच्चन ने जीता नेशनल अवार्ड, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

जहां एक तरफ बिग बी की जीत को लेकर खुशी है, वहीं दूसरी तरफ लोगों में गुस्सा भी है और उन्होंने नेशनल अवार्ड की विश्वसनीएता पर सवाल खड़े किए है।

लखनऊMar 28, 2016 / 03:43 pm

Abhishek Gupta

लखनऊ. यूपी के इलाहाबाद में जनमे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चौथी बार नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। उन्हीं के साथ बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में कंगना रनाउत ने बाजी मारी है। जहां एक तरफ इस जीत को लेकर खुशी है वहीं दूसरी तरफ लोगों में गुस्सा भी है और उन्होंने नेशनल अवार्ड की विश्वसनीएता पर सवाल खड़े किए है।

बिग भी ने फिल्म पीकू के लिए अवार्ड जीता है। वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म की अगर बात करें तो सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान ने बाजी मारी हैं जिसके निर्देशक कबीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। बाहुबली को भी बेस्ट साउथ इंडियन अवार्ड से नवाजा गया है।

हालांकि मसान जैसी क्रिटिकल फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगो का कहना है कि इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्मों थी जो सम्मान की हकदार थी। विजेताओं की सूची पर अगर ध्यान दे, तो नैशनल अवार्ड ज्यादा कमर्शियालज्ड और बॉलीवुड की तरफ झुका हुआ दिखता है।

सोशल मीडिया पर लोग बिल्कुल भी खुश नहीं है और उनका मानना है कि नेशनल अवार्ड और किसी पापुलर बॉलीवुड अवार्ड में कोई फर्क नहीं है। वैसे जो लोग विजेताओं की बुराई कर रहे हैं वो ज्यादातर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।

आप भी देखिए सोशल मीडिया ट्विटर पर कैसे लोगों ने निकाली भड़ास-

National Award
ट्विटर पर एक यूजर लिखते हैं कि मैं नाखुश हूं नेशनल अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की कैटिगरी से। नेशनल अवार्ड अच्छे हैं पर असाधारण नहीं।

National Award
एक यूजर ने लिखा की नेशनल अवॉर्ड कमर्शियल की राह पर है। अब जल्द ही राष्ट्रपति भवन में नाच-गाना भी होगा।

National Awardएक अन्य यूजर लिखते हैं कि मैनें बाहुबली को पसंद किया, लेकिन वो नेशनल अवार्ड के लायक नहीं थी। वहीं पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए भी मेरी यहीं राय है।

Hindi News / Lucknow / अमिताभ बच्चन ने जीता नेशनल अवार्ड, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो