लखनऊ. यूपी के इलाहाबाद में जनमे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चौथी बार नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। उन्हीं के साथ बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में कंगना रनाउत ने बाजी मारी है। जहां एक तरफ इस जीत को लेकर खुशी है वहीं दूसरी तरफ लोगों में गुस्सा भी है और उन्होंने नेशनल अवार्ड की विश्वसनीएता पर सवाल खड़े किए है।
बिग भी ने फिल्म पीकू के लिए अवार्ड जीता है। वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म की अगर बात करें तो सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान ने बाजी मारी हैं जिसके निर्देशक कबीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। बाहुबली को भी बेस्ट साउथ इंडियन अवार्ड से नवाजा गया है।
हालांकि मसान जैसी क्रिटिकल फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगो का कहना है कि इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्मों थी जो सम्मान की हकदार थी। विजेताओं की सूची पर अगर ध्यान दे, तो नैशनल अवार्ड ज्यादा कमर्शियालज्ड और बॉलीवुड की तरफ झुका हुआ दिखता है।
सोशल मीडिया पर लोग बिल्कुल भी खुश नहीं है और उनका मानना है कि नेशनल अवार्ड और किसी पापुलर बॉलीवुड अवार्ड में कोई फर्क नहीं है। वैसे जो लोग विजेताओं की बुराई कर रहे हैं वो ज्यादातर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।
आप भी देखिए सोशल मीडिया ट्विटर पर कैसे लोगों ने निकाली भड़ास-
ट्विटर पर एक यूजर लिखते हैं कि मैं नाखुश हूं नेशनल अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की कैटिगरी से। नेशनल अवार्ड अच्छे हैं पर असाधारण नहीं।
एक यूजर ने लिखा की नेशनल अवॉर्ड कमर्शियल की राह पर है। अब जल्द ही राष्ट्रपति भवन में नाच-गाना भी होगा।
एक अन्य यूजर लिखते हैं कि मैनें बाहुबली को पसंद किया, लेकिन वो नेशनल अवार्ड के लायक नहीं थी। वहीं पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए भी मेरी यहीं राय है।
Hindi News / Lucknow / अमिताभ बच्चन ने जीता नेशनल अवार्ड, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा