लखनऊ. होली खत्म होते ही लखनऊ होली मनाने आये यात्रियों को लखनऊ से वापस अपने गंतव्यों को जाने की चिंता सताने लगी है, क्योंकि लखनऊ से विभिन्न रूटों पर चलने वाली तमाम ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी है। अभी तक यही स्थिति लखनऊ आए यात्रियों के साथ थी जो अब लखनऊ से वापस जाने वाले यात्रियों के सामने है।
इन रूटों पर है ज्यादा दिक्कत
सबसे ज्यादा दिक्कत लखनऊ से दिल्ली व मुंबई जाने वाले यात्रियों को हो रही है। क्योंकि इस रूट की सभी ट्रेनों में सीटे फुल हो चुकी हैं व ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति में है। ऐसे में उन यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने वेटिंग टिकट ले रखा है।
ऐसी स्थिति में सीटों के कन्फर्म होने की संभावना कम होती है। इसके चलते अब यात्रियों के सामने ट्रेन में सफर करने के लिए तत्काल का ही ऑपशन नजर आ रहा है। जिन यात्रियों को मुंबाई या दिल्ली के लिए सफर करना है वे तत्तकाल टिकट ले सकते है।अभी इस रूट की कई गाड़ियों में तत्तकाल की सीटे खाली हैं।
ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी2 एसी1 चेयरकार
112229 लखनऊ मेल 198 100 62 – –
114257 काशी विश्वनाथ 213 48 15 – –
114205 फैजाबाद दिल्ली 158 32 15 – –
112555 गोरखधाम एक्स 75 24 71 – –
12429 एसी एक्सप्रेस 150 50
112003 शताब्दी – – – 5 133
112583 डबल डेकर 160
112419 गोमती एक्स – –
50 – 42
Hindi News / Lucknow / ट्रेन में सफर करना है और सीट चाहिए तो, तत्काल आजमाइए