अखिलेश यादव ने अपने रुख में कुछ नरमी दिखाई है, माना जा रहा है कि वह अपनी कुछ शर्तों को छोड़ सकते हैं, इसलिए सपा में अभी एका की कुछ गुंजाइशें बची हुई हैं…
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में मची रार के बीच बुधवार को सुलह समझौते की एक और कोशिश नाकाम हो गई। समझौता फॉर्मूला लेकर आए पार्टी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने मुलायम के आवास पर शिवपाल यादव, नारद राय, ओमप्रकाश औऱ खुद मुलायम सिंह यादव से अलग-अलग बात की। बातचीत के एजेंडे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती शर्तों को शामिल किया गया।
आजम खान ने अपील करते हुए कहा कि पार्टी की एकता के लिए अखिलेश की शर्तें मान ली जाएं, लेकिन न तो शिवपाल और न ही मुलायम सिंह ने इसमें कोई दिलचस्पी दिखाई। लिहाजा पांच घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही। इससे पहले मंगलवार को मुलायम और अखिलेश के बीच हुई तीन घंटे की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला था।
उधर सीएम अखिलेश यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ बुधवार को अलग-अलग बैठकें की। बैठक में प्रदेश में आचार संहिता लागू होने और चुनावी शंखनाद 2017 पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अपने रुख में कुछ नरमी दिखाई है। वह अपनी कुछ शर्तों को छोड़ सकते हैं। इसलिए सपा में अभी एका की कुछ गुंजाइशें बची हुई हैं। आजम खान का कहना है कि मैंने हार नहीं मानी है। कोई न कोई खुशखबर सुनने को मिलेगी।
नई दिल्ली में अखिलेश खेमे के रणनीतिकार रामगोपाल यादव ने दोबारा दोहराया कि मुलायम खेमे से बातचीत का अब कोई औचित्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोई समझौता नहीं होने जा रहा है। हमें चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार है। हम चुनाव के लिए मैदान में उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं।
Hindi News / Lucknow / सुलह-समझौते की दूसरी कोशिश भी नाकाम, 5 घंटे की बैठक बेनतीजा