scriptएक झाड़ू बदल सकती है आप की किस्मत! पढ़िए कैसे? | Rule Of Broom to keep in the home | Patrika News
लखनऊ

एक झाड़ू बदल सकती है आप की किस्मत! पढ़िए कैसे?

लखनऊ के वैदिक ज्योतिषाचार्य पंडित हरि कृष्ण ने बताया
की झाड़ू को घर में रखने से लेकर उसको साफ करने तक की बातों पर खास ध्यान
दिया जाना चाहिए

लखनऊJun 18, 2016 / 02:15 pm

Santoshi Das

broom

broom


लखनऊ.अगर आप चाहते हैं की खुशहाली आपके घर में वास करे तो एक मूल मंत्र यह ध्यान रखिये की कभी झाड़ू का अनादर ना करें। झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना गया है। यह आपके घर में चुपके में खुशियां लाती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वेदों में क्यूँ झाड़ू को महत्व दिया गया है?

लखनऊ के वैदिक ज्योतिषाचार्य पंडित हरि कृष्ण ने बताया की झाड़ू को घर में रखने से लेकर उसको साफ करने तक की बातों पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। घर में देवी लक्ष्मी झाड़ू के रूप में वास करती हैं। झाड़ू को हमेशा घर के कोने में रखना चाहिए साथ ही सबकी नज़र से बचकर इसको रखना जरूरी है। जो भी घर में झाड़ू के नियमों तोड़ता है उसका भला नहीं होता।

mata lakshmi


घर में हो लक्ष्मी का वास तो झाड़ू का रखें ऐसे ख्याल

-झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक है इसलिए सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना पूरी तरह निषेध मना गया है। अगर आपने ऐसा किया लक्ष्मी आपसे रूठ जाएगी।

-झाड़ू को कभी खुले में न रखें। सबकी नज़रों से छिपा कर झाड़ू को रखा जाता है। ऐसा माना गया है की खुले में रखी झाड़ू घर और ऑफिस की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है।

ये भी पढ़ें-‘ऑनलाइन’ बाबा के गैंग में फंस रही महिलाएं, हो रहा ऐसा गंदा काम, देखिये तसवीरें

broom

-झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। खड़ी झाड़ू हमेशा अपशगुन का कारण मानी जाती है। झाड़ू को जमीन पर लेटा कर रखना चाहिए।
-टूटी हुई झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो आपके घर में कई परेशानियां आ सकती हैं

-पुरानी झाड़ू अगर आप बदल रहे हैं तो शनिवार का दिन चुनें

-झाड़ू पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है

-झाड़ू अगर धोना है तो साफ पानी से ही धोएं, गंदे पानी से कभी ना धोएं

ये भी पढ़ें-रमज़ान में यहां नहीं होती रात, देखें इस शहर में क्या है ख़ास?

broom

इन बातों का भी रखें ख्याल


1- घर में झाड़ू लगाने का उचित समय सुबह और शाम है

2-झाड़ू का उपयोग हमेशा सफाई के काम में करें, सफाई के को हटाने के लिए झाड़ू का प्रयोग ना हो

3-किसी पशु को झाड़ू से स्पर्श ना करें

4 -जहां अनाज और खाने के सामान का भंडारण किया जाता है वहां झाड़ू नहीं रखनी चाहिए

ये भी पढ़ें-… तो ये है भाजपा का ‘यूपी’ में सीएम चेहरे पर सस्पेंस का राज़ ! पढ़िए ये खबर

Hindi News / Lucknow / एक झाड़ू बदल सकती है आप की किस्मत! पढ़िए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो